Industrial tour by School of Retail Management Student
स्कूल ऑफ रिटेल मैनेजमेंट, सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज इंदौर द्वारा एक दिन का औद्दोगिक भ्रमण में बीबीए के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को सांवेर रोड में स्थित हिंदुस्तान इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की फ़ैक्टरी का भ्रमण करवाया| यह भ्रमण यूनिवर्सिटी के करिकुलम का हिस्सा है। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चो को कार्यालय के वातावरण के बारे में जानकारी देना है| बच्चों को फैक्ट्री में लेजाकर काम की तकनिकी एवं प्रबंधन की बारीकियों से वाकिफ करवाया गया|
यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ संजय कुमार ने कहा की बीबीए करिकुलम में औद्दोगिक भ्रमण हमारे पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा है जिससे बच्चे जॉब के लिए तैयार हो सके और उन्हें इंडस्ट्री का प्रैक्टिकल तथा कौशल युक्त ज्ञान मिल सके| उन्होंने यह भी कहा की युवाओं को कौशल बनाने के लिए उद्द्योगों को चलाने हेतु कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ,उन विन्दुओं पर भी उनको ध्यानाकर्षित किया जा सके|